असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर निकली भर्ती, 7 अगस्त से करें आवेदन

असिस्टेंट प्रोफेसर की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती शुरू की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in/en-us/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आइये आवेदन करने से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, पदों के ब्योरा, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

 

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में मास्टर्स की डिग्री होना अनिवार्य है, जिसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने UGC या CSIR द्वारा आयोजित नेशनल एलिजीबिटी टेस्ट पास किया होना चाहिए या उनके पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। मैट्रिक तक हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना भी आवश्यक है.

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 के लिए अनिवार्य उम्र सीमा क्या है?

HPSC सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए अनिवार्य उम्र सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष है. वहीं सभी आरक्षित कैटेगरी को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी.

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये है, जबकि हरियाणा रिजर्व कैटेगरी के लिए 250 रुपये और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 250 रुपये है. वहीं दिव्यांग कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट है.

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in/en-us/ पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles