बिहार में नहीं थम रही हिंसा, कई जिलों में इंटरनेट और स्कूल बंद

बंगाल-बिहार में नहीं थम रही हिंसा, कई जिलों में इंटरनेट और स्कूल बंद

रामनवमी के मौके पर जुलुस निकाले के दौरान देश के कई राज्यों में हिंसा भड़क गई। बिहार में 30 मार्च के दिन से शुरू हुआ बवाल तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के नालंदा और सासाराम में पत्थराव और आगजनी के बाद अब भी कई जगह धुआं उठा रहा है। चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। बिगड़े हुए माहौल को देखकर लोग काफी डरे हुए है। सासाराम में आज सुबह धमाका हुआ है। इससे पहले शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम विस्फोट में कई लोग घायल हो गए थे। हालात को नियंत्रण करने के लिए कई जिलों में इंटरनेट और स्कूल बंद रखा है। पुलिस ने अब तक 165 लोगों को किया है।

बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर रखा है। मौजू स्थिति को देखते हुए शहर में पहले से कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके साथ ही रोहतास में 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान और इंटरनेट सेवा बंद का ऐलान किया गया है। बिहार सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग कर कहा कि पूरी मुस्तैदी बनाए रखें। उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है।

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हिंसा को लेकर बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। चौबे ने कहा कि अपना गृहजिला नहीं संभाल सके मुख्यमंत्री अब नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्‍य की जनता का समर्थन जिस तरह से बीजेपी को मिल रहा है। उससे बिहार सरकार की नींद उड़ गई है। जानबूझकर सासाराम में प्रस्तावित रैली न होए इसके लिए बिहार सरकार ने षड्यंत्र रचा।

Previous articleसाईंबाबा को लेकर बागेश्वर बाबा ने की विवादित टिप्पणी, कहा- ‘गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बनता’
Next articleमैडम के साथ स्कूल प्रबंधक मना रहा था रंगरेलियां, छात्रों ने वीडियो बनाकर ऐंठ लिए 8 लाख