Friday, April 4, 2025

AAP मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो आया सामने, होटल का खाना खाते दिखे, बीजेपी हुई हमलावर

satendra jain viral video: राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल से आम आदमी पार्टी के मंत्री  सत्येंद्र जैन के मालिश वाले वीडियो को लेकर बवाल के बीच एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री सत्येंद्र जैन बिस्तर पर खाना खाते नजर आ रहे  हैं। कहा जा रहा है कि मंत्री को जेल के बजाए बाहर से खाना लाकर खिलाया जा रहा है।

नए वीडियो के लीक होने के बाद भारतीय जनता पार्टी  ने बुधवार यानी 23 नवंबर को सवाल उठाया। वीडियो में दिल्ली सरकार के मंत्री को उसी कोठरी में देखा जा सकता है, जहां उन्हें पहले मसाज करवाते हुए देखा गया था। एक शख्स बाहर से आकर उन्हें खाना परोसते हुए दिख रहा है  और उनके पास डस्टबीन भी रख देता है। बिस्तर पर कई डिस्पोजेबल बॉक्स नजर आ रहे हैं।

न्यूज एजेंसी ANI ने तिहाड़ जेल के एक कर्मचारी के हवाले से दावा किया है कि मंत्री के वजन में 8 किलो से अधिक की वृद्धि हुई  है जबकि इससे पूर्व  जैन के अधिवक्ता ने दावा किया था कि सत्येंद्र जैन का वेट 28 केजी घट गया है।

मंत्री की क्लिप को साझा करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि एक ‘बलात्कारी’ से ‘चंपी’ लेने करने के पश्चात अब एक अन्य वीडियो में मंत्री को बाहर का खाना परोसते हुए दिखाया गया है। जैन को बाहर का भोजन परोसा जा रहा है जैसे कि वह एक रिसॉर्ट या रेस्तरां में हैं। मंत्री के सामने बेड पर तरह-तरह की डिश दिख रहीं हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles