Friday, April 4, 2025

Box Office पर चल रहा ‘सत्यप्रेम की कथा’ का जादू, जानें कितना रहा कलेक्‍शन

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर कमाल दिखा रही है। दोनों की हालिया रिलीज फिल्म सत्यप्रेम की कथा दर्शकों को पसंद आ रही है। इसी के साथ फिल्म को अच्छा खासा पसंद आ रहा है। बिजनेस करने का भी मौका मिल रहा है।
6 दिनों ही सत्यप्रेम की कथा ने शानदार कलेक्शन कर लिया है। भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है । रिलीज के 6 दिनों में ही सत्यप्रेम की कथा ने करोड़ों कमा लिए है और बिना रुके आगे बढ़ती जा रही है। इसी के साथ ही फिल्म बजट की कमाई को भी 10 दिनों में वसूल लेगी ऐसा फैंस का मानना है।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने रिलीज के छठे दिन 4.20 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं फिल्म ने सोमवार को 4.21 करोड़ की कमाई की थी। यानी मंगलवार को ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई में सोमवार के मुकाबले मामूली अंतर आया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 46.91 करोड़ रुपये हो गया है।
सत्यप्रेम की कथा के अब वर्क डेज के बिजनेस की बात करें तो मंडे टेस्ट में फिल्म कुछ पिछड़ते हुए नजर आई है। सोमवार को सत्यप्रेम की कथा का बिजनेस गिरकर 4.21 करोड़ पहुंच गया। वहीं, मंगलवार की बात करें तो फिल्म ने कमाई को लुढ़कने से बचाने की कोशिश की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles