satyendar jain news: आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) नंबर-7 के जेल सुप्रीटेंडेंट अजीत कुमार, दानिक्स को सस्पेंड किया गया है.
दिल्ली सरकार के जेल डिपार्टमेंट ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये पाया गया है कि उन्होंने ऐसी अनुशासनहीनता की हैं जिनकी जांच की जांच कि है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक , कैदी सत्येंद्र जैन को अनुचित और अवैध फायदा प्रदान करना पाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने बीते सफ्ताह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को वीआईपी सुविधा मिलने का आरोप लगाते हुए उन्हें तिहाड़ कारागार से ट्रांसफर करने की मांग की थी. आप नेता वित्तीय अनियमितता के आरोपों में मई में गिरफ्तारी के बाद से तिहाड़ जेल में कैद हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत CBI के जरिए 2017 में दर्ज एफआईआर के आधार पर मंत्री जैन को इस वर्ष मई में अरेस्ट किया था. जैन पर कथित रूप से उनसे संबंधित चार कंपनियों के जरिए से मनी लैंडिंग करने का आरोप लगाया गया है.