Wednesday, April 2, 2025

तिहाड़ में सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स निकाला रेप का आरोपी: सूत्र

दिल्ली के चुनावी सीजन में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक मालिश कराते हुए वीडियो ने आप को बैकफुट पर भेज दिया है. एक ओर भारतीय जनता पार्टी  जहां इस मसले पर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए तो वहीं बचाव में आम आदमी पार्टी भी लगातार निशाना साध  रही है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वीडियो लीक की निंदा  करते हुए बताया था कि जैन मसाज करा रहे हैं बल्कि इलाज करा रहे थे. डिप्टी सीएम ने बताया था कि जैन की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है, जिस कारण से उनकी फिजियोथेरेपी चल रही थी. लेकिन अब इस केस में नया खुलासा सामने आया है.

तिहाड़ जेल के सूत्रों की मानें तो  जो आदमी मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज कर रहा था, वह कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद एक आरोपी है.  जेल के सूत्रों के मुताबिक, सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाला व्यक्ति एक कैदी है जिसका नाम रिंकू बताया जा रहा है जोकि फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है.

रिकू एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कैदी है, जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप लगाए गए हैं. रिंकू का मामला FIR संख्या 121/2021 है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles