इंडियन प्रीमियर लीग अभी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड 2008 से इसका आयोजन कर रही है। इसी के बाद से अधिकतर देशों ने खुद का T20 लीग शुरू किया था। जिससे खिलाड़ियों को काफी कमाई हो रही है। उदाहरण के तौर पर इसे ऐसा समझा जा सकता है कि बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के टॉप ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ देती है। इसकी तुलना अगर अन्य देशों से करे तो सबसे अधिक है। वही आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करण को ऑक्शन में 18.5 करोड़ में खरीदा। जहाँ उन्हें अधिकतम 17 मैच खेलने हैं।
यानी एक मैच के लिए उन्हें एक करोड़ से अधिक रुपया यहां मिल रहा है। जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिलने वाली राशि से काफी ज्यादा है। अब सुनने में आ रहा है कि सऊदी अरब दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वहां के अधिकारियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात करनी भी शुरू कर दी है। वही आईसीसी की ओर से भी इस निर्णय को सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है। आईसीसी ने कहा है कि खेल के विकास के लिए यह निर्णय काफी अहम हो सकता है।
इस लीग की शुरुआत कब होगी इस बारे में तो अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन एक बात तो तय है कि जब इस लीग का आयोजन सऊदी अरब में होगा तो वहां पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ एक टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें कि आईपीएल की जब शुरुआत हुई थी, तब कई पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी भारत में खेलने आए थे।
शोएब अख्तर, सोहेल तनवीर, शोएब मलिक से लेकर शाहिद अफरीदी तक ने आईपीएल के शुरुआती दिनों में यहां खेला था। वसीम अकरम तो कई साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल थे। लेकिन बाद में जब पाकिस्तान के तरफ से आतंकवादी गतिविधियां तेज हो गई तो वहां के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से बैन लगा दिया गया।अब जब सऊदी अरब में यह लीग शुरू होने जा रहा है तो उम्मीद है कि एक बार फिर से मैदान में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक टीम के लिए एक साथ खेलते नजर आएंगे।