सऊदी अरब ने की पाकिस्तान की बेइज्जती, कहा- भिखारियों और जेबकतरों को भेज रहा हज

सऊदी अरब ने की पाकिस्तान की बेइज्जती, कहा- भिखारियों और जेबकतरों को भेज रहा हज

पिछले कुछ समय में सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान की बेइज्जती की है और वो भी एक से ज़्यादा मौकों पर। चाहे वो एयरलाइन्स के लिए शुल्क न चुका पाने की वजह से हो या क़र्ज़ न चुका पाने की वजह से हो, सऊदी अरब भी अब पाकिस्तान की बेइज्जती करने से पीछे नहीं हट रहा है। अब सऊदी अरब ने एक और मामले में पाकिस्तान की बेइज्जती कर दी है। और यह मामला हज यात्रा से जुड़ा है।

सऊदी अरब की तरफ से हाल ही में पाकिस्तान को एक बड़ी चेतावनी दी गई है। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को चेता दिया है कि वो अपने हज कोटा उम्मीदवारों का चयन में सावधानी बरते और हज यात्रा के लिए भिखारियों और जेबकतरों को न भेजे।
दरअसल हर साल हज में कई भिखारी और जेबकतरे आते हैं। इस साल गिरफ्तार किए भिखारियों और जेबकतरों में से करीब 90% पाकिस्तान के हैं जो हज जाने के लिए उमरा वीज़ा ले लेते हैं। इससे हज यात्रा के दौरान भीख मांगने वालों के साथ ही दूसरे लोगों की जेब काटने वालों की संख्या भी बढ़ती है। इसी बात को देखते हुए सऊदी अरब ने पाकिस्तान को हज कोटा में भिखारियों और जेबकतरों को न भेजने के लिए चेताया है।
Previous articleLata Mangeshkar birth Anniversary: 11 साल की उम्र से गाने लगी थीं लता मंगेशकर, इस वजह से नहीं की शादी?
Next articleकावेरी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक बंद, समर्थक संगठनों के 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया