नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर है। आप PAC की बैठक के बाद संदीप पाठक ने बताया कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। सौरभ भारद्वाज को दिल्ली आप का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं महराज मालिक को जम्मू कश्मीर AAP का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। मनीष सिसोदिया को पंजाब AAP का प्रभारी बनाया गया है और गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। कुल 4 राज्यों में प्रभारी को मंजूरी दी गई है और 2 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष को मंजूरी दी गई है।
इसके साथ ही संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली चुनाव में PM ने जो 2500 देने का वादा किया था, उस पर भी चर्चा हुई है। होली और दीपावली में फ्री सिलेंडर देने का वादा दिया था, उसपर भी चर्चा हुई है। PM के वादे झूठे होते हैं। आप जो वादा करती है उसे पूरा करती है।
2 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष को मंजूरी
- दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष: सौरभ भारद्वाज
- जम्मू कश्मीर, प्रदेश अध्यक्ष: महराज मालिक
गुजरात
- प्रभारी: गोपाल राय,
- सह प्रभारी: दुर्गेश पाठक
गोवा
- प्रभारी: पंकज गुप्ता
पंजाब
- प्रभारी: मनीष सिसोदिया,
- सह प्रभारी: सतेंद्र जैन
छत्तीसगढ़
- प्रभारी: संदीप पाठक
चुनाव नतीजे आने के बाद से कम नजर आ रहे थे केजरीवाल
बता दें कि जब से दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को हार मिली है, तब से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सार्वजनिक जीवन में कम दिखाई पड़ रहे थे। लेकिन आज ये फैसला लेकर उन्होंने एक बार फिर खुद को चर्चा में ला दिया है। आप पीएसी की बैठक केजरीवाल के घर पर ही हुई, जिसमें उन्होंने दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने का फैसला किया। बैठक से पहले ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।