देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कई अवधि वाली फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) स्कीम पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत की कटौती कर दी है। यानी निवेशकों को अब एफडी कराने पर पहले के मुकाबले कम रिटर्न ऑफर किया जा रहा है। नई दरें 16 मई से लागू हैं। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 3 करोड़ रुपये से कम की खुदरा घरेलू सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दरों में कटौती आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों दोनों पर लागू है।
कितना मिलेगा अब ब्याज
खबर के मुताबिक, एसबीआई ने 7-45 दिनों की जमा दरों को 3.3 प्रतिशत, 46-179 दिनों की जमा दरों को 5.5 प्रतिशत से घटाकर 5.3 प्रतिशत और 180-210 दिनों की जमा दरों को अब 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6.05 प्रतिशत कर दिया है। इसी तरह, 211 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम की जमा दरों को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.3 प्रतिशत, 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम की जमा दरों को 6.7 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत और 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम की जमा दरों को 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया गया है।
आरबीआई नीतिगत दरों में कर चुका है कटौती
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल के महीनों में अपनी नीतिगत दरों में कुल मिलाकर 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। इसके बाद से ही बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में कटौती करनी शुरू की है। एसबीआई की तरफ से दरों में की गई यह कटौती को भी इसी तरह देखा जा रहा है। आरबीआई मौद्रिक नीति समिति द्विमासिक समीक्षा के लिए जून के आरंभ में बैठक करेगी। इसमें अर्थशास्त्री एक और दर कटौती की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि मुद्रास्फीति में गिरावट का रुख जारी है।