thank god movie: सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार यानी बीते कल एक्टर अजय देवगन स्टारर ‘थैंक गॉड’ के विरुद्ध एक आवेदन को तत्काल लिस्ट करने से मना कर दिया, फिल्म 25 अक्टूबर को जारी होने वाली है. चीफ जस्टिस यू.यू. ललित और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी ने कहा कि यहां कुछ भी आवश्यक नहीं है और केस को नवंबर में सुनवाई के लिए कर दिया. ‘श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट’ का का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता ने इस केस में तत्काल सुनवाई की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सामने केस का उल्लेख किया और यू-ट्यूब और अन्य प्लेटफार्मों से फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर को हटाने के आदेश देने की मांग की .
फिल्म थैंक गॉड इंद्र कुमार द्वारा राइट और डायरेक्ट की गई है, जिसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएंगी हैं. एडवोकेट ने जोर देकर कहा कि फिल्म 25 अक्टूबर को जारी होगी और केस निष्फल हो जाएगा. फिल्म के ट्रेलर का हवाला देते हुए, आवेदन में दावा किया गया कि एक्टर अजय देवगन द्वारा निभाए गए भगवान चित्रगुप्त के चरित्र में आहत पहुंचने वाला भाव, बयान, संवाद और अपमानजनक तस्वीरें और वीडियो हैं
याची ने दावा किया कि फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर भारत और विश्व में देवता के विरुद्ध अपमानजनक संदेश प्रसारित कर रहे हैं.