16 बागी विधायकों की अयोग्यता पर SC में आज सुनवाई

महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कुछ दिनों से चल रही उथल पुथल के आज थमने के उम्मीद हैं। दरअसल, शिवसेना के 16 विधायकों की अयोग्यता पर आज सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है। शिंदे समूह के तरफ से इस मामले में याचिका दायर की गई थी और 16 विधायकों को मिले नोटिस को अवैध करार दिया गया था।
इस मामले में उद्धव गुट ने भी अपने पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय में दलीलें प्रस्तुत करी थीं। इसके बाद अदालत ने सोमवार के लिए इस केस को सूचीबद्ध कर दिया था। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद महाराष्ट्र की सियासत में एकनाथ शिंदे के भविष्य का निर्णय भी हो जाएगा। 
सबसे अहम बात तो यह है कि उद्धव गुट की तरफ  से जिन 16 विधायकों को नोटिस जारी किए गए हैं, उसमें महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी हैं। ऐसे में अगर सर्वोच्च न्यायालय शिंदे गुट के विरुद्ध फैसला सुनता है, तो महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी गफलत में फंस सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles