अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है. राज कुंद्रा के 97 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया गया है. ये एक्शन पॉर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है. उनपर मनी लॉन्ड्रिंग के भी मामले दर्ज हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि कुंद्रा के सिंगापुर स्थित फर्म वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कथित ₹6,600 करोड़ के बिटकॉइन-आधारित पोंजी घोटाले से संबंधित मनी-लॉन्ड्रिंग जांच में ₹97.79 करोड़ की संपत्ति अटैच किया गया है.
ईडी ने शिल्पा शेट्टी का जुहू स्थित बंगला भी अटैच कर दिया है. ईडी का आरोप है कि वेरिएबल टेक ने हाई रिटर्न का वादा करके देश भर में निवेशकों से 80,000 बिटकॉइन जमा किए और विदेश में संपत्ति खरीदने के लिए नौ कंपनियों के माध्यम से 6,606 करोड़ रुपये के फंड को डायवर्ट किया गया. राज कुंद्रा पर पहले भी आरोप लगते हैं, आईपीएल में सट्टेबाजी से लेकर सॉफ्ट पोर्नोग्राफी वीडियो मामले में उनका नाम सामने आया.
- 19 जुलाई 021 को क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है. राज पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप पर दिखाने का आरोप है.
- राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था. काफी घंटों तक राज कुंद्रा से पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार किया है.
- फरवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. हालांकि बाद उन्हें जामनत मिल गई.
- मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने भी राज कुंद्रा पर आरोप लगाए थे. पूनम ने उनपर अपनी तस्वीरों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था.
- राज कुंद्रा राजस्थान रॉयल्स टीम के सह-मालिक थे. उनपर आईपीएल में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी करने के भी आरोप हैं.
- लोढ़ा कमेटी ने उन्हें सट्टेबाजी का दोषी पाया था और उन्हें क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेने का आदेश सुनाया गया था.
- 2017 में महाराष्ट्र पुलिस ने एक कपड़ा कंपनी से कथित तौर पर 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
- राज कुंद्रा ने नवंबर 2009 में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिट्टी से शादी की. शिल्पा उनकी दूसरी पत्नी हैं.