UP में छात्रवृति का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, जानिए कब आएंगे पैसे

लखनऊ: छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की धनराशि का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल समाज कल्याण विभाग से अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को चालू शैक्षिक सत्र में छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की धनराशि जल्द ही उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। ताजा अपडेट के मुताबिक छात्रों के बैंक खातों में अगले साल मार्च के महीने में यह राशि भेजी जाएगी।

गौरतलब है कि बीते कुछ साल से यह रकम छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 2 अक्तूबर और 26 जनवरी को भेजी जाती रही थी लेकिन इस बार कोरोना महामारी और आवेदन के साथ आधार की अनिवार्यता के चलते यह देरी हुई है।

दिसंबर तक करना होगा आवेदन
ताजा जानकारी के मुताबिक पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के छात्र-छात्राओं को भी अगले साल मार्च के महीने में ही छात्रवृत्ति दी जाएगी। बता दें कि यह धनराशि छात्रों को सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। विभाग के सूत्रों के मुताबिक छात्रों को इसके लिए 5 नवम्बर तक आवेदन करना होगा। हालांकि आवेदन की समय सीमा को आगे बढ़ाने की बात हो रही है। खबर है कि आवेदन की समय सीमा को बढ़ाकर दिसम्बर तक की जाएगा ताकि छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके। इस बीच शासन के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने वाले शिक्षण संस्थाओं की आकस्मिक जांच भी की जा रही है।

फर्जी आवेदन के लिए बनाई गई जांच कमेटी
अल्पंसख्यक कल्याण निदेशक की अध्यक्षता में बनाई गई जांच कमेटी में समाज कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारी शामिल हैं। यह जांच कमेटी बीटीसी और बीएड पाठ्यक्रम संचालित करने वाले शिक्षण संस्थानों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। यहां आपको बता दें कि पिछले दिनों वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ समाज कल्याण, अल्पंसख्यक कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की योजनाओं के बजट के जारी किये जाने पर कई दौर की बैठकें हुईं।

इन बैठकों में यह तथ्य सामने आया कि कुछ शिक्षण संस्थान छात्र-छात्राओं के फर्जी आंकड़े पेश कर छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि हड़प रहे हैं। इसलिए शासन के निर्देश पर ऐसे शिक्षण संस्थानों की औचक जांच का फैसला लिया गया। अब तक राज्य के कई जिलों में ऐसे संस्थानों की औचक जांच हो चुकी है। अगले सप्ताह जांच कमेटी शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles