सिर्फ बदला लेने के लिए टीचर ने 23 बच्चों की जान आफत में डाली

चीन के हेनान में एक टीचर ने 23 बच्चों को नाइट्रेट के रूप में जहर दे दिया. पुलिस के मुताबिक कई बच्चों को बेहोशी और उल्टी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार होने के बाद ज्यादातर बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस मामले में आरोपी टीचर की गिरफ़्तारी हो गयी है.

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक बच्चे के परिजन ली ने कहा कि 25 मार्च को उन्हें किंडरगार्टन के एक शिक्षक ने फोन कर बताया कि उनके बच्चे ने कुछ खा लिया जिसके बाद उसने उल्टी की और बेहोश हो गया. वहां पहुंचने पर मुझे मेरा बच्चा बेहोश मिला. उसकी पैंट उल्टी से भरी थी. वहां और भी बच्चे थे, जो उल्टियां कर रहे थे और पीले पड़ गए थे.

अन्य बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक अन्य बच्चे के परिजन हू ने कहा कि उसके बच्चे के पेट की सफाई करनी पड़ी. जांच में हू के बच्चे के भी नाइट्रेट के रूप में जहरीला पदार्थ खाने का पता चला था.

नाइट्रेट एक कार्सीनोजेन और हैवी मेटल होता है जो गलती से खा लेने पर लिवर और गुर्दे को नुकसान पहुंचाता है. सभी बच्चे एक ही ग्रेड के हैं. उन सभी ने दलिया खाया था जिसका स्वाद मीठा होना चाहिए था. एक परिजन ने कहा, “लेकिन बच्चों ने बताया कि दलिया नमकीन था.”

पुलिस ने जांच में पाया कि उस दिन किंडरगार्टन के एक शिक्षक ने बच्चों के दलिया में नाइट्रेट मिलाया था, जिसके कारण बच्चे बीमार पड़ गए. डेलीमेल के मुताबिक इस टीचर ने अपने ही साथ काम करने वाले सहकर्मी से बदला लेने के लिए ऐसा किया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles