Tuesday, April 1, 2025

20 नवंबर तक स्कूल बंद छुट्टियां घोषित, 13 नवंबर से ऑड-ईवन लागू, जानें फिर कब खुलेंगे स्कूल

मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियां और पराली जलाए जाने की तेजी के कारण दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के हालत रविवार को बहुत ज्यादा ही बिगड़ गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक 463 अंकों के ‘अत्यंत गम्भीर’ स्तर तक पहुंच गया। इसको देखते हुए सोमवार को दिल्ली में गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की गई है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 13 से 20 नवंबर तक ऑड और ईवन व्यवस्था लागू रहेगी। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान चार लागू है।

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेसवार्ता करते हुए इस बात का भी एलान कर दिया कि 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी कक्षाओं के स्कूल भी 20 नवंबर तक अब बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर तक स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। इस व्यवस्था के बाद भी अगर वायु प्रदूषण में कमी नहीं आती है तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा।

दिल्ली में चार दिनों से वायु गुणवत्ता बहुत खतरनाक हो गई है। गुरुवार से वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 को पार किए हुए है। इसे सबसे खतरनाक स्थिति माना जाता है। सोमवार को भी इसमें कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड दिल्ली के प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 से अधिक बना हुआ है। दीपावली पर प्रदूषण के और भी बढ़ने की आशंका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles