एक साथ नाचे भारत-पाकिस्तान के जवान, यकीन नहीं तो देख लें ‘वीडियो’

सीमा पर भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तकरार हो, पर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर दोनों देशों की सेना के जवान एक साथ डांस करते दिखाई दिए. दोनों देशों के सैनिक रूस के चेबार्कुल शहर में सैन्य अभ्यास के बाद हुए कार्यक्रम में थिरकते हुए दिखाई दिए. यहां भारत और पाकिस्तानी सेना के जवानों ने पंजाबी गानों पर जमकर डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है, दोनों सैना के कुछ अधिकारी और जवान स्टेज पर थिरक रहे हैं. वहीं कुछ जवान डांस फ्लोर पर एक-दूसरे के साथ ठुमका लगाते हुए दिखाई दिए.


आपको बता दें, रूस के चेबार्कुल में बुदवार के दिन शंघाई सहयोग संगठन SCO शान्ति मिशन 2018 पूरा हुआ था. एससीओ के सभी आठ सदस्य देशों के सैन्य दलों ने इसमें हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में भारत-पाकिस्तान के साथ-साथ रूस, चीन, उज्बेकिस्तान, ताजीकिस्तान, किर्गिज़स्तान और कजाखस्तान की सैना के जवान शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- सलमान स्कूल टाइम में इनके साथ करते थे फ्लर्ट, जानकर चौंक जाएंगे आप

कार्यक्रम में कुछ लोगों ने जवानों के साथ डांस करने का वीडियो बना लिया, जिसके बाद ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. देखें संगीत की धुन ने भारत-पाक के जवानों को एक साथ नाचने पर मजबूर कर दिया.


सदस्य देशों के बीच आतंक विरोधी ऑपरेशन पर तालमेल बढ़ाने के लिए रूस में यह सैन्य अभ्यास किया गया था. आजादी के बाद यह पहली बार था, जब भारत-पाक ने एक साथ किसी सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया. करीब 300 सैनिकों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया. इस शांति मिशन अभ्यास का आयोजन प्रत्येक दो साल में किया जाता है. शुरुआत समय में इस कार्यक्रम में मध्य एशियाई देश हिस्सा लेते थे, लेकिन पिछले वर्ष जून में भारत-पाकिस्तान को भी इसमें शामिल कर लिया गया.

इसके साथ ही एससीओ 2018 में एक और खास दृश्य देखा गया, जिसमें भारत के हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के सतीश दुआ पाकिस्तानी सेना अधिकारी के साथ कार साझा करते दिखाई दिए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles