Tuesday, April 1, 2025

SCO summit: SCO समिट होगा अहम , नरेंद्र मोदी की जिनपिंग और पुतिन से भेट पर एक टक रहेगी सबकी नजर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में शामिल होने के लिए उज्बेकिस्तान में होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री SCO काउंसिल के राष्ट्र प्रमुखों की होने वाली 22वीं सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उज्बेकिस्तान के प्रेसिडेंट शवकत मिर्जियोयेव के न्योता पर यह यात्रा करेंगे।
यह समिट का आयोजन उज्बेकिस्तान के समरकंद में होगा। इस दौरान सबकी नजर नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के व्लादिमीर पुतिन से मिलने पर टिकी होंगी। समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी शी जिनपिंग और  पुतिन से भेट  कर सकते हैं।
सूत्रों की माने तों, समरकंद में संघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की र व्लादिमीर पुतिन और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के साथ द्विपक्षीय बातचीत होने की उम्मीद है। एक सूत्र ने बताया, “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक लगभग तय है और ये बैठकें समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर होंगी।”
15 सितंबर से उज्बेकिस्तान के समरकंद में प्रारंभ होने वाले समिट के दौरान मोदी की अन्य द्विपक्षीय मीटिंग भी होंगी। उज्बेकिस्तान में भारतीय राजदूत मनीष प्रभात ने पूर्व में ही कहा था कि पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles