नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन में हो रही शराब की बिक्री पर सरकार के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूटा है। तमिलनाडु के मदुरई में भारी संख्या में महिलाओं ने घरों से बाहर निकलकर विरोध प्रदर्शन किया। काफी समझाने के बाद भी महिलाओं ने प्रदर्शन नहीं खत्म किया तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। गुस्साई महिलाओं ने पुलिस के साथ हाथापाई की। विरोध कर रही कई महिलाओं के पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिलाओं और पुलिस के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिलाओं के साथ सीपीआई-एम कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तमिलनाडु ही नहीं कई जगहों पर महिलाओं ने सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोलने के कदम को गलत बताया और विरोध प्रदर्शन किया।
देखें वायरल हो रहा वीडियो..
#WATCH: Scuffle broke out between protestors including CPI-M workers and Police in Madurai. They were protesting against Tamil Nadu government's decision to open liquor shops in the state amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/AaosuCy8ki
— ANI (@ANI) May 8, 2020