Wednesday, April 2, 2025

अरुण योगीराज ने शेयर की रामलला की एक और प्रतिमा की तस्वीर, आपका मन मोह लेगी भगवान की ये मूरत

मैसुरु। अरुण योगीराज का नाम तो आप जानते ही होंगे। अरुण योगीराज कर्नाटक के मैसुरु के रहने वाले मूर्तिकार हैं। मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज की बनाई भगवान रामलला की प्रतिमा अयोध्या के मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए स्थापित की गई है। रामलला की प्रतिमा बनाने से पहले भी अरुण योगीराज ने केदारनाथ में स्थापित आदि शंकराचार्य और दिल्ली के रायसीना इलाके में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा बनाई थी।

अन्य तमाम प्रतिमाएं भी उन्होंने गढ़ी हैं, लेकिन अयोध्या के मंदिर के लिए भगवान रामलला की प्रतिमा बनाकर वो देश-विदेश में चर्चित हो चुके हैं और कई सम्मान भी अरुण योगीराज को मिल चुके हैं। अब अरुण योगीराज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भगवान रामलला की एक प्रतिमा की नई तस्वीर साझा की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Yogiraj (@arun_yogiraj)

अरुण योगीराज ने इंस्टाग्राम पर भगवान रामलला की जिस प्रतिमा की तस्वीर साझा की है, वो ग्रे रंग की दिख रही है। इस मूर्ति में भी भगवान राम बाल रूप में ही हैं। उनके चेहरे पर बालसुलभ मुस्कुराहट है। अरुण योगीराज इस तस्वीर में भगवान रामलला की प्रतिमा की ठुड्डी पकड़े हुए हैं। ठीक वैसे ही, जैसे किसी बच्चे को दुलारते वक्त किया जाता है। अरुण योगीराज की शेयर की हुई भगवान रामलला की इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक 63000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे। इसके अलावा तमाम यूजर्स ने अरुण योगीराज की इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई फोटो पर अपने कमेंट भी लिखे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles