सदन में बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत, विपक्ष के निशाने पर रहेंगे गृहमंत्री

सोमवार से बजट सत्र के दूसरा चरण शुरू होने वाला है, जोकि 3 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान आशंका ये जताई जा रही है कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर हंगामा देखने को मिल सकता है। विपक्ष ने दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव दे दिया है। कांग्रेस दिल्ली हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर सकती है।

देखें वीडियो- सवर्ण गरीबों को योगी सरकार को तोहफा

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली हिंसा के मुद्दे को संसद में पूरे जोर-शोर से उठाएगी। वहीं, दूसरी तरफ सरकार बजट सत्र के दूसरे चरण में कई अहम विधेयक पेश करेगी। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने लोकसभा में दिल्ली हिंसा के मामले में स्थगन प्रस्ताव दिया।

देखे वीडियो- 20 साल में मामूली मजदूर कैसे बना करोड़पति पार्षद 

दूसरी तरफ सरकार बजट सत्र के दूसरे चरण में कई अहम विधेयक पेश करेगी। इनमें सहायक प्रजनन तकनीक नियमन विधेयक, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी विधेयक और सरोगेसी विनियमन विधेयक 2020 विधेयक शामिल हैं।

बता दें कि दिल्ली में हुए सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. इसके अलावे तृणमूल कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने भी दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

दूसरे चरण की बैठक तीन अप्रैल तक चलेगी और इस दौरान आम बजट को पारित करने की शेष प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा. बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुयी थी। बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी को पूरा हो गया था।

Previous articleदिल्ली मेट्रो में लगे ‘गोली मारो…’ के नारे,
Next articleनिर्भया केस में दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पेटिशन सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज