Wednesday, April 2, 2025

डेंगू का कहर बढ़ता देख सख्त हुए DM , औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप !

मथुरा . यूपी के कई जनपदों में तेज बुखार और डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जनपद में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से मरने वालों की भा आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को एक छात्र और एक युवती ने डेंगू से लड़ते हुए दम तोड़ दिया है। वहीं, जनपद में डेंगू के 27 नए मामले  मिले हैं। 100 से अधिक मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं।
 यूपी के मथुरा में डेंगू के बढ़ते कहर को देखते हुए डीएम  ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। डीएम ने मरीजों से मिलकर हाल चाल जाना और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब है कि जनपद में अब तक डेंगू से बच्चे सहित 20 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि डेंगू मरीजों की संख्या 1 हजार के करीब पहुंच चुकी है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles