मोहब्बत के खातिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यूपी एटीएस की ओर से सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ की जा रही है। इस बीच टीवी न्यूज चैनल्स में सीमा हैदर और सचिन के नेपाल में बीते 7 दिनों की चर्चा तेज है।
नेपाल के काठमांडू में सीमा और सचिन होटल न्यू विनायक में साथ 7 दिन थे। होटल रिसेप्शनिस्ट गणेश रोकामगर ने आज तक को बताया कि इस इलाके में अंसख्यों होटल हैं और ID नहीं लेते हैं। नाम और डिटेल नोट की जाती है। रजिस्टर चेक करने पर सीमा और सचिन का नाम नहीं पाया गया, जबकि गणेश ने खुद दोनो की बुकिंग की थी।
सीमा और सचिन दोनो नेपाल के काठमांडू में होटल के कमरे में साथ रहे और खूब बनाए थे #reels#SeemaGoBack #SeemaHaidar #SeemaHaiderNews #Seeman_PoliticalForceOfTamilNadu #seemahaiderreels pic.twitter.com/u9NxjnIUlV
— Adarsh Shivam (@AdarshShivam13) July 20, 2023
होटल स्टाफ ने बताया कि सचिन और सीमा के साथ कोई बच्चे नहीं थे। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि पूरे सात दिन तक सीमा हैदर के चार बच्चे कहां थे, क्योंकि होटल में तो सीमा और सचिन अकेले ही ठहरे हुए थे। सचिन और सीमा अकेले-अकेले ही नेपाल घूम रहे थे।
सीमा हैदर और सचिन का पशुपतिनाथ मंदिर में शादी करने का दावा भी झूठा है। नेपाल के होटल में रहने के दौरान उन्होंने फर्जी नामों का इस्तेमाल किया और होटल के कमरे में ही शादी कर ली। सचिन ने होटल प्रबंधन को बताया कि सीमा भारतीय है। सचिन पहले पहुंचे और सीमा अगले दिन काठमांडू पहुंची थी।
सीमा हैदर अवैध रूप से देश में प्रवेश करने में कैसे कामयाब रही, इसकी जांच के बीच, यह सामने आया है कि जोड़े ने होटल में कमरा बुक करने के लिए फर्जी नामों का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं अपने प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पहले कई अन्य लोगों के संपर्क में थी।
जब काठमांडू में सीमा और सचिन होटल न्यू विनायक में साथ 7 दिन थे। इस दौरान सीमा ने सचिन के साथ बहुत से वीडियो बनाए थे। इतना ही नहीं सीमा ने होटल रिसेप्शनिस्ट गणेश रोकामगर और उनकी पत्नी के साथ भी Tik Tok वीडियो बनाया था। जो अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो।