Senior Citizens Scheme: केंद्र सरकार ने 2017 में ‘प्रधानमंत्री वय वंदना योजना’ (PMVVY) की शुरुवात में 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रारंभ की गई थी। इस योजना में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि अनिश्चित बाजार स्थितियों की वजह से ब्याज आय में भविष्य में गिरावट का बुजुर्गों पर कोई असर ना पड़े।
यह स्कीम एलआईसी को सरकारी गारंटी के आधार पर सब्सक्रिप्शन अमाउंट से जुड़ी निश्चित पेंशन/रिटर्न के प्रावधान के जरिए 60 साल से अधिक वाले लोगों के लिए वृद्धावस्था आय सुरक्षा को सक्षम बनाती है।
सरकार योजना की उपलब्धता की समय अवधि को अधिसूचित करती है। मौजूदा, यह स्कीम 31 मार्च, 2023 तक उपलब्ध है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिक को उनके निवेश के मुताबिक पेंशन का अमाउंट दिया जाता है। इस स्कीम के जरिए कोई भी व60 वर्ष से अधिक का आदमी 9,250 रुपये तक की पेंशन का लाभ ले सकता है।
अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास रजिस्ट्रेशन के लिए बहुत ही कम वक्त शेष है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने का मौका आपको 31 मार्च 2023 तक ही मिल सकता है। इसके बाद आप चाहकर भी इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
PMVVY को LIC के जरिए लागू किया गया है। यह स्कीम मासिक/तिमाही/छमाही और वार्षिक आधार पर पेंशन का ऑप्शन चुनने के विकल्प के साथ रिटर्न की गारंटी रेट के आधार पर सुनिश्चित पेंशन देती है।