सीरम इंस्टीट्यूट ने covishield vaccine की बूस्टर शॉट देने के लिए DCGI से मांगी इजाजत !

covishield vaccine
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मंजूरी मांगी है। DCGI को एक आवेदन में  पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के गवर्नमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने अनुमति मांगते हुए कहा है कि देश में वैक्सीन की पर्याप्त डोज मौजूद है।
ऐसे में दोनों डोज लगवा चुके लोग कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को देखते हुए बूस्टर डोज लेने की मांग लगातार कर रहे हैं। निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि, यूके की मेडिसन और हेल्थकेयर उत्पाद नियामक एजेंसी ने पहले ही एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की बूस्टर खुराक को मंजूरी दे दी है।”

उन्होंने कई देशों का भी हवाला दिया, जिन्होंने पहले ही अपने नागरिकों को कोविड -19 वैक्सीन बूस्टर शॉट्स देना शुरू कर दिया है। वहीं भारत में भी ज्यादातर आबादी कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी है। ऐसे में लोग लगातार बूस्टर डोज के लिए अनुरोध कर रहे हैं। इसके चलते लोगों को बूस्टर डोज लगाने की अनुमति जल्द से जल्द दी जानी चाहिए।
Previous articleUP : कांग्रेस महासचिव का वार – BJP ने देश को किया बर्बाद, रोजगार किसानी सब कुछ चौपट…
Next articleAdani Transmission Ltd बोर्ड की पहली नॉन -इंडियन इन्वेस्टर बनी Lisa MacCallum !