आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन धंसी, 50 फीट गहरे गड्ढे में गिरी एसयूवी

लखनऊ: करोड़ो का लागत से बनें लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सर्विस रोड धंस गई, जिसकी वजह से भीषण हादसा हो गया. एसयूवी गाड़ी 50 फीट गहरे गड्ढे के बीचों बीच फंस गई. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गाड़ी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हादसे के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.

कैसे हुआ हादसा- 

जानकारी के मुताबिक,  बुधवार (01 अगस्त) की सुबह करीब 6 बजे कार सवार चार लोग कन्नौज जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे और वे मुंबई से कन्नौज आ रहे थे. इस हादसे में बाल-बाल बचे लोगों ने बताया कि वे लोग कन्नौज के रहने वाले हैं. वे मुंबई से कार खरीदकर लौट रहे थे.

कार सवार रचित ने मीडिया को बताया कि उनके साथ परिवार के तीन और लोग थे. वे सभी मुंबई से एक एसयूवी खरीदकर ला रहे थे. उन लोगों को रास्ता नहीं पता था तो जीपीएस की मदद से वे एक्सप्रेसवे पर चल रहे थे. इसी दौरान अचानक नेटवर्क चला गया और जीपीएस लॉस्ट हो गया.

ये भी पढ़ें- बरेली: मोबाइल केबल बिछाने के दौरान मिट्टी में दबने से 5 मजदूरों की मौत

जीपीएस लॉस्ट होने से वे सर्विस लेन पर आ गए उनकी गाड़ी की स्पीड तेज थी इसलिए सर्विस लेन पर उन्हें कोई गड्ढा नहीं दिखा. जब तक ड्राइवर ब्रेक लगाता, उनकी गाड़ी 50 फीट गड्ढे में जा गिरी. उनकी कार सीधी गड्ढे में गिरी और उसी स्थिति में बीच गड्ढे में फंस गई.

स्थानीय लोगों ने की मदद

इधर लोगों की नजर पड़ते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई और लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर कार थोड़ी भी टेढ़ी होती तो सीधे 50 फीट गहरे गड्ढे में जाती और कार सवारों का बचना मुश्किल होता.

पिछली सरकार में बना था एक्सप्रेसवे

समाजवादी सरकार में इस एक्सप्रेसवे को 22 महीने के रेकॉर्ड समय में बनाया गया था. इसे बनाने में 13,200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 21 नवंबर 2016 को किया था. यह एक्सप्रेसवे 302 किलोमीटर लंबा है. मालूम हो कि ये वही एक्सप्रेस-वे है जिसके उद्घाटन में फाइटर प्लेन उतरे थे. अखिलेश यादव ने इसे अपनी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया था.

ये भी पढ़ें- UP एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, सहायक अध्यापक भर्ती की परीक्षा में धांधली करने वाले गैंग का पर्दाफाश

जांच के आदेश

वहीं, मामला सामने आने के बाद यूपीडा ने थर्ड पार्टी एजेंसी को जांच का जिम्मा सौंपा है. जो 15 दिनों के अंदर मामले की जांच करेगी. यूपीडा के प्रेस नोट के मुताबिक, एक्सप्रेस-वे के निर्माण एजेंसी ही मरम्मत का कार्य करेगी. लगातार हो रही बारिश के चलते सभी एजेंसियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles