यूपी में कई दलों के दिग्गजों की रैलियां आज

अमित शाह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कई दलों के बड़े नेता आज विभिन्न जगहों पर रैलियां करेंगे। इसके साथ ही वे अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का भी अथक प्रयास करेंगे। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बाराबंकी और मोहनलालगंज में चुनावी रैली में शामिल होंगे। भाजपा अध्यक्ष अपराह्न 3 बजे प्रेरणा विद्यालय निंदूरा कुर्सी रोड बाराबंकी में और शाम छह बजे काशीश्वर इंटर कालेज मोहनलालगंज लखनऊ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।

वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दलित वोटों को एकजुट करने के मकसद से कांग्रेस के गढ़ रायबरेली और अमेठी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी व फूलपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा फैला रही है झूठ: अखिलेश

डा़ दिनेश शर्मा प्रयागराज में डॉ़ रमेश चन्द्र बिन्द और रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। उत्तराखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट “मतदाता जागरूकता अभियान” पर्वतीय महापरिषद, गोमतीनगर लखनऊ में सहभागिता करेंगे। जबकि कांग्रेस महासचिव और पूर्व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा नानपारा और धौरहरा में चुनावी रैली करेंगी।

Previous articleअसली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा फैला रही है झूठ: अखिलेश
Next articleमौसम विभाग ने दी चेतावनी, इस साल देश के इन राज्यों पर बरपेगा गर्मी का कहर