चेन्नै। चक्रवाती तूफान फेनी अगले 36 घंटों में प्रचंड रूप में सामने आएगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 1 मई की शाम तक यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। फेनी के कारण केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा के इलाकों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 3 और 4 मई को समुद्री किनारों पर बसे इलाकों में जबरदस्त तूफानी बारिश होगी। पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और दक्षिण पश्चिम से चक्रवाती तूफान फेनी की एंट्री होगी। यह पश्चिमोत्तर भारत से होते हुए पूर्वी पश्चिम भारत के समुद्री इलाकों पर असर डालेगा।
वाराणसी से मोदी को टक्कर देने वाले तेज बहादुर का नारा है जबरदस्त
फिलहाल मौसम को देखते हुए अलर्ट की घोषणा नहीं की गई है। फेनी तूफान पर केन्द्र सरकार की भी नजर है। एनडीआरएफ समेत अन्य बचाव टीमों को हाईअलर्ट कर दिया गया है। परिस्थितियों को देखते हुए आगे एक्शन लेने की तैयारी की जाएगी।
भारतीय जल और वायुसेना को भी फेनी का मुकाबला करने के निर्देश दे दिए गए हैं। समुद्री और हवाई रास्तों के सहारे मदद के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं।
उड़ीसा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ने बताया कि उड़ीसा के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। सर्च और रेस्क्यू के लिए उड़ीसा डिजास्टर रेपिड एक्शन फोर्स की 20 टीमों और एनडीआरएफ की 12 टीमों की रेडी कर लिया गया है।