एयर इंडिया की फ्लाइट बीच हवा में लड़खड़ाई, 7 यात्री जख्मी

दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट बीच हवा में लड़खड़ाने लगी। इस वजह से विमान में सवार सात यात्रियों को मामूली चोटें आई है। बोइंग 787 (वीटी-एनवाई) एआई 302 को कल यानी मंगलवार को बीच हवा में गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा।

दरअसल, उड़ान के दौरान हवा के बहाव में अचानक बदलाव होने से विमान के झटके खाने को टर्बुलेंस कहा जाता है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार (17 मई) को यह जानकारी दी। केबिन क्रू ने यात्रियों के रूप में यात्रा कर रहे एक डॉक्टर और एक नर्स की सहायता से ऑनबोर्ड प्राथमिक चिकित्सा किट का उपयोग करते हुए प्राथमिक उपचार प्रदान किया।

डीजीसीए ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घायल यात्रियों को सिडनी पहुंचने पर इलाज मुहैया कराया गया। राहत की बात यह है कि किसी के अस्पताल में भर्ती होने की कोई सूचना नहीं मिली। फ्लाइट की पहचान AI-302 और विमान की पहचान B787-800 के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इस विमान में 224 यात्री सफर कर रहे थे।

एक प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया का विमान AI302 कल दिल्ली से सिडनी के लिए उड़ान भरा। इस दौरान मध्य हवा में तकनीकी गड़बड़ की वजह से यात्रियों को काफी असुविधा हुई। विमान सिडनी में सुरक्षित रूप से उतरा और तीन यात्रियों ने आगमन पर चिकित्सा सहायता प्राप्त की, जिनमें से किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं थी।

आपको बता दें कि पिछले महीने नागपुर से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला को बिच्छू ने काट लिया था। एयर इंडिया ने इसे एक बिच्छू से जुड़ी बेहद दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण घटना कहा था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles