लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लिए वोट मांगेंगे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई को सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में हुंकार करेंगे। शाह इसके पहले मोहनलालगंज में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर चुके है। शाह की जनसभा लखनऊ के अलीगंज-कपूरथला में होगी। उनके साथ रामदास अठावले भी मौजूद रहेंगे। उधर योगी भी उत्तर प्रदेश में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री पहले सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में हुंकार करेंगे, इसके बाद फतेहपुर में साध्वी निरंजन ज्योति के लिए वोट मांगने जाएंगे। योगी आदित्यनाथ प्रात: 11.30 बजे राजकीय इंटर कालेज का मैदान रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि दोपहर 12.30 बजे खागा विधानसभा फतेहपुर में भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2.30 बांदा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी आरके पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
₹17,990 की कीमत में मिलने वाला Samsung का यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब कीमत है मात्र इतनी !
केन्द्रीय मंत्री व लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा शुक्रवार को मछलीशहर व जौनपुर में रहेंगे। श्री नड्डा दोपहर 12.30 बजे मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। जबकि दोपहर 2.30 बजे उत्सव मोटेल जौनपुर में जौनपुर लोस क्षेत्र कमेटी की बैठक करेंगे। इसी तरह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 3 मई को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में जनसभा करेंगे। जबकि श्री मौर्य दोपहर एक बजे बासगांव लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं सायंकाल 7 बजे पराग चौराहा, एलडीए कालोनी, लखनऊ में मोहनलालगंज क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के पक्ष में जनसभा करेंगे। योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं एसपी सिंह बघेल तीन मई को प्रात: 11.30 बजे रायबरेली में सीएम के साथ जनसभा में शामिल होंगे। मौर्य व बघेल सायंकाल कौशाम्बी लोस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा करेंगे। भाजपा नेत्री एवं प्रसिद्ध फिल्म स्टार जयाप्रदा 3 मई को बाराबंकी शहर में भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र रावत के लिए रोड-शो करेंगी।
भाजपा नेता व आजमगढ़ लोस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’ तीन मई को अमेठी संसदीय क्षेत्र में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह यहां भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में सलोन में जनसभा करने के बाद अमेठी के ग्राम छिड़ा ब्लाक भादर, अमेठी में भी वोट मांगेंगे।