शाहरुख अब विश्व के चौथे सबसे अमीर एक्टर बन चुके है। अमीर एक्टर की लिस्ट में बॉलीवुड में पहले नंबर पर है। इस साल उनकी रिलीज हुई फिल्म पठान ने उनको और अमीर बनाने में बड़ा योगदान दिया है। आज शाहरुख खान विश्व के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बन चुके हैं। उन्होंने टॉम क्रूज को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है।
अब उनसे आगे कोई बॉलीवुड एक्टर तो नहीं अमीर है लेकिन हॉलिवुड एक्ट्रेस में शाहरुख से आगे बेन जॉनसन, टाइलर पेरी और जेरी सीनफेल्ड का नाम है। शाहरुख खान की कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर है। वहीं, टॉम क्रूज की कुल संपत्ति 620 मिलियन डॉलर है। छठे नंबर पर जैकी चैन है, जिनकी कुल संपत्ति 520 मिलियन है। सातवें नंबर पर जॉर्ज क्लूनी है, जिनकी कुल संपत्ति $500 मिलियन है। आठवें नंबर पर रॉबर्ट डी नीरो है, जिनकी कुल संपत्ति $500 मिलियन डॉलर है।
शाहरुख खान की 2023 में कुल संपत्ति 700 मिलियन डॉलर है, जिसकी भारतीय मूल्यों में कुल कीमत 6289 करोड़ रुपये से अधिक है।शाह रुख खान की पिछली फिल्म जीरो थी जो कि चार साल पहले रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म क् बाद से शाहरुख ने चार साल का ब्रेक लिया था। अब 4 सालों बाद किंग खान ने एक बार फिर से बड़े पर्दे पर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से वापसी कर कहर बरपाया है।
25 जनवरी को रिलीज हुई पठान को अबतक 3 महीने के ऊपर हो चुके हैं, लेकिन फिल्म अभी भी लगातार सिनेमाहॉल में अपनी खास जगह बनाए हुए है। इसके साथ ही फिल्म पठान 22 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हुई थी। पठान ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। इस फिल्म में ‘शाहरुख खान’ ) के अलावा ‘दीपिका पादुकोण’ और ‘जॉन अब्राहम’ ने लीड रोल निभाया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि चार सालों बाद फिल्म पठान से शाहरुख खान की वापसी ने उनकी किस्मत बदल दी है।