नई दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकार वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मी को वहां से बाहर जाने के लिए कहा गया। वार्ताकारों का कहना था कि मीडिया के सामने सभी बातें करना ठीक नहीं होगा। दोनो वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से लगभग 2 घंटे बात की लेकिन इस मसले का काई हल नही निकला।
दोनों वार्ताकारों ने मंच से प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़कर सुनाया औऱ समझाने की कोशिश की। इस दौरान साधना रामचंद्र ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ये कतई नहीं कहा कि आपके विरोध के अधिकार को छीना जाए। हम इस मसले का ऐसा हल निकालने का विचार कर रहे हैं, जो दुनिया में मिसाल पेश करे।
Sadhana Ramachandran, SC appointed mediator after meeting Shaheen Bagh protesters: We met them & listened to them. We asked them if they want us to come back tomorrow as it's not possible to complete the talks in one day. They said they want us to come back tomorrow, so we will. pic.twitter.com/IQKDEkrfMC
— ANI (@ANI) February 19, 2020
इससे पहले जब वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से पूछा कि रास्ता कैसे खुलेगा, तो प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) वापस नहीं लिया जाता है, तब तक हम एक इंच भी पीछ नहीं हटेंगे, फिर चाहे कोई हम पर फायरिंग ही क्यों न करे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम पर देशद्रोही होने का आरोप लगाया जा रहा है. कुछ लोग हमको गोली मारना चाहते हैं.
बातचीत से पहले वार्ताकारों ने कहा कि दोनों के बीच बातचीत मीडिया के सामने नहीं होगी।वार्ताकारों के इस सुझाव पर प्रदर्शनकारी बंटे हुए नजर आए। किसी ने इस पर सहमति जताई तो कोई इससे नाराज़ नजर आया। हालांकि इस पर वार्ताकारों ने कहा कि जो भी बात होगी वो बाद में मीडिया को बता दी जाएगी।साधना रामचंद्रन ने कहा कि यह बातचीत एक दिन में खत्म नहीं हो सकती है। प्रदर्शनकारी भी चाहते हैं कि हम कल फिर आएं इसलिए हम कल फिर आएंगे।