शाहजहांपुर के भाजपा सांसद अरुण सागर भगौड़ा घोषित, MP – MLA कोर्ट ने की कार्यवाही

शाहजहांपुर के भाजपा सांसद अरुण सागर भगौड़ा घोषित, MP – MLA कोर्ट ने की कार्यवाही

यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जनपद से भारतीय जनता पार्टी के एमपी अरुण कुमार सागर (Arun Kumar Sagar) को डिस्ट्रिक MP/MLA कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। बताया गया है कि जिले की सांसद /विधायक अदालत ने साल 2019 में लोकसभा इलेक्शन के दौरान दर्ज हुए एक मुकदमे में पेश न होने पर यह कार्यवाही की है। आरोप था कि जांच के दौरान उनके पास से चुनाव सामग्री जब्त गई थी।

खबरों के अनुसार,  मुकदमा  12 मार्च 2019 का है। संसदीय इलेक्शन के दौरान शाहजहांपुर के एक अफसर ने बरेली-जलालाबाद रोड से अरुण कुमार सागर के पास से प्रचार सामग्री बरामद की थी। इसके बाद शाहजहांपुर के कांट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

विशेष लोक अभियोजक ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि  इस केस में कई बार समन भेजे जाने के बावजूद सांसद सांसद /विधायक अदालत में पेश नहीं हुए। इसके पश्चात न्यायालय ने उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया। वारंट जारी होने के बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इस पर जज अस्मा सुल्तान की कोर्ट ने 21 नवंबर को एमपी अरुण सिंह सागर को फरार घोषित कर दिया।

 

Previous articleभारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका गांधी ने लिया हिस्सा, रॉबर्ट वाड्रा और बेटे ने भी मिलाया कदम से कदम
Next articleपाकिस्तान को मिला नया आर्मी चीफ, जनरल आसिम मुनीर संभालेंगे सेना की बागडोर