शाहनवाज का सपा-बसपा गठबंधन पर तंज, कहा- इस बार साइकिल पर हाथी है, साइकिल का रिम ही टूट जाएगा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद सय्यद शाहनवाज़ हुसैन ने सपा-बसपा गठबंधन पर कटाक्ष किया और कहा कि सपा की तो आदत है किसी न किसी को साइकिल पर बैठाने की. पिछली बार राहुल गांधी को बिठाया था तो साइकिल पंक्चर हो गई थी, इस बार तो हाथी को बिठा लिया, साइकिल का रिम ही टूट जाएगा.

मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने वालों की भी की निंदा

इसके अलावा शहनवाज ने मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने वाली नेताओं की निंदा करते हुए कहा कि यहां आए दिन मुसलामानों को पाकिस्तान भेजने की धमकी दी जाती है. मैं मुस्लिम भाईयों से कहना चाहता हूं कि देश का संविधान और कानून इसकी इजाजत नहीं देता. भाजपा प्रवक्ता ने कड़े लहजे में कहा कि किसी नेता की औकात नहीं है कि वह एक भी मुसलमान को पाकिस्तान भेज सके.

ये भी पढ़ें: आखिर कौन है ये लड़का? जो मायावती के साथ रहता है हमेशा साये की तरह

सैय्यद शहनवाज़ ने कहा कि हिन्दुस्तान से अच्छा देश और यहां से अच्छा दोस्त नहीं मिल सकता. उन्होंने कहा कि देश में सच्चा सौहार्द उस दिन आएगा जब मुसलमान हिन्दू की थाली मे साथ बैठकर खाएगा और हिन्दू भी मुसलमान की थाली मे साथ बैठकर खाने में परहेज नहीं करेगा.

Previous articleआखिर कौन है ये लड़का? जो मायावती के साथ रहता है हमेशा साये की तरह
Next articleब्रेग्जिट डील: खतरे में ब्रिटिश सरकार, नो कॉन्फिडेंस मोशन पर होगी वोटिंग