Friday, April 25, 2025

शाहरुख खान ने दुनिया घूमने के बावजूद आजतक नहीं देखा कश्मीर, पिता से जुड़ा है खास वादा

बॉलीवुड के किंग खान ने लगभग पूरी दुनिया का टूर किया होगा। फिल्मों की शूटिंग के अलावा, वह फैमिली के साथ वेकेशन मनाने भी विदेश जाते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अब तक कश्मीर नहीं देखा है। जी हां, दरअसल हाल ही में जब वह अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंचे, तो उन्होंने एक ऐसी इमोशनल स्टोरी बताई, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।

शाहरुख ने अब तक क्यों नहीं देखा कश्मीर?

बता दें कि शाहरुख खान की दादी कश्मीरी थीं, लेकिन बावजूद इसके एक्टर अभी तक कश्मीर नहीं गए। इसका कारण उनके पिता थे। दरअसल, शो में शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से एक खास वादा किया था, जिसकी वजह से उन्होंने अब तक धरती का स्वर्ग नहीं देखा। उन्होंने कहा, ”मेरे पिताजी ने मुझसे कहा था कि जिंदगी में तीन जगह जरूर देखना – इस्तांबुल, रोम और कश्मीर। उन्होंने कहा, ‘बाकी दो जगहें तुम मेरे बिना भी देख लेना, पर कश्मीर मेरे बिना मत देखना, मैं खुद दिखाऊंगा’।”

शाहरुख ने आगे बताया, ”पापा बहुत जल्दी चले गए। मैं पूरी दुनिया घूम चुका हूं, लेकिन कभी कश्मीर नहीं गया। दोस्तों ने बुलाया, परिवार गया, छुट्टियों में भी प्लान बना, लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं की, क्योंकि पापा ने कहा था कि कश्मीर उनके बिना नहीं देखना।”

लोगों का भावुक कर गया शाहरुख का वादा

आज के समय में भी शाहरुख अपने पिता से किया गया वह वादा निभा रहे हैं। ऐसे में उनका यह वादा लोगों को भावुक कर गया। वैसे, शाहरुख की यह एक कहानी एक बार फिर यह साबित करती है कि वह एक ऐसे इंसान हैं, जो अपने रिश्ते और वादों को शिद्दत से निभाते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles