Thursday, April 3, 2025

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को जेल या बेल !आज होगा निर्णय , 2 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी !

नई दिल्ली। ड्रग्स केस में सजा काट रहे  शाहरुख खान के बेटे आर्यन  की बेल को लेकर आज सुनवाई की जाएगी। NDPS कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक के लिए अपना आदेश आरक्षित कर रखा था, वहीं अब खबर यह भी सामने रही है कि जेल में आर्यन खान की हालत कुछ ठीक नहीं है। बताया गया है कि वह जेल में डरे-सहमे से रह रहे हैं और साथ ही बहुत कम खाना-पीना खा  रहे हैं।  इस बात की जानकारी हाल ही में जेल से 6 माह  की सजा काटकर निकलने वाले श्रवण नाडर ने दी है।
नाडर का कहना है कि वह उसी बैरक में था, जहां इस समय आर्यन खान और क्रूज ड्रग्स मामले  के अन्य आरोपी को भी रखा गया हैं। उसकी ड्यूटी जेल में लोगों को खाना बांटने की थी, नाडर का कहना है कि जेल में आने के पश्चात से आर्यन डरा हुआ सा है। वह शांत और अकेले ही रहता है, अधिक  किसी से बात नहीं करता और घर से उपलब्ध कराए गए जीन्स और एक टी शर्ट है, जो वो पहनता है।
नहीं मिलता खास बर्ताव
नाडर द्वारा दी गई जानकारी  है कि जेल में खान के साथ कोई विशेष बर्ताव नहीं किया जाता है। आर्यन को आम कैदियों की तरह ही रखा दिया जाता है उन्हे स्पेशल ट्रीटमेंट नही दी जा रही है। उन्होंने बताया है कि मनी ऑर्डर से उसे जो 4500 रुपये मिले हैं, उसके जरिए खान ने नाडर से निकलने से पहले पानी की बोतल, चिप्स और बिस्किट कैंटीन से मंगवाए थे। आर्थर रोड जेल के सूत्रों के मुताबिक , आर्यन सुबह मिलने वाला नाश्ता से लेकर खाने में से कुछ निवालों के अतिरिक्त बाकी खाना, अन्य कैदियों में बांट देता है और असहज ही है।
आज हो सकता है निर्णय
17 दिनों से बंद आर्यन खान को बेल या जेल बरकरार रखने को लेकर NDPS कोर्ट आज अपना निर्णय सुना सकती है। आर्यन खान को 2 अक्टूबर के दिन क्रूज पार्टी केस में गिरफ्तार किए गए खान पहले NCB के  कस्टडी में थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles