Wednesday, April 2, 2025

संजय लीला भंसाली की फिल्म में फिर दिखेंगे करन-अर्जुन

बॉलीवुड से खान्स के फैंस के लिए है खुशखबरी आ रही है, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर करण अर्जुन की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिल सकती है। कभी करन अर्जुन, हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्में साथ में करने वाले शाहरुख और सलमान लंबे समय के बाद एक साथ आ रहे हैं.

झगड़े के बाद हुई दोनों में दोस्ती

बीते कुछ सालों में सलमान और शाहरुख के बीच तनातनी और विवाद के कारण रिश्तों में दरार आ गई थी| लेकिन अब बताया जा रहा है कि एक अवॉर्ड शो में दोनों में सुलह हो गई| जिसके बाद संजय लीला भंसाली ने दोनों को कास्ट करने का डिसीजन लिया है। जिसके कारण एक बार फिर दो खान एक साथ देखने को मिलेंगे|

स्टोरी का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने में जुटे भंसाली

अंग्रेजी टेबलॉयड मिड डे की खबर के मुताबिक संजय लीला भंसाली की यह मूवी फैमिली ड्रामा पर आधारित होगी| वही ये भी बताया जा रहा है कि भंसाली अपनी फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने में कुछ समय और ले सकते हैं| हालांकी फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट भी अभी तक तैयार नही हुआ है, लेकिन 2019 में फिल्म के रिलीज होने की खबरें आ रही है|

ये भी पढ़ेः  गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री और महानायक का खोल दिया ये बड़ा राज

बेहतरीन डायरेक्टर हैं संजय लीला भंसाली

वही इस बात पर शाहरुख खान ने जवाब दिया है कि संजय लीला भंसाली एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं और उनके पास हमेशा कई स्टोरी रहती हैं। वे मुझे और सलमान दोनों को ही प्यार करते हैं। किंग खान का कहना है कि अभी तक उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं मिली है| उनका यह भी कहना है कि जब वे कोई स्टोरी लिखते है तो मुझसे जरूर डिसकस करते है|

शाहरुख जीरो के प्रमोशन में हैं व्यस्त

किंग खान ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि हाल-फिलहाल तो वे जीरो के प्रमोशन में व्यस्त हैं| लेकिन उसके बाद महेश मथई के साथ भारत के पहले और विश्व के 138 वें अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं। शाहरुख के इस बयान से तो इस बात की पुष्टि करना थोड़ा मुश्किल है कि क्या दोनों खान एक बार फिर साथ दिखाई देंगे|

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles