वाराणसी सीट के लिए महागठबंधन ने घोषित किया उम्मीदवार, मोदी को टक्कर देंगी शालिनी यादव

शालिनी यादव

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टक्कर में वाराणसी से महागठबंधन ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। यहां से समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा के पूर्व उप सभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू शालिनी यादव को उम्‍मीदवार घोषित किया है। शालिनी यादव पूर्व में वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं। इसके अलावा सपा ने चंदौली से संजय चौहान को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने अभी तक वाराणसी से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

बताया जा रहा है कि पूर्व उपसभापति राज्यसभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री वाराणसी के स्व. श्यामलाल यादव के परिवार की कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी वाराणसी नगर निगम शालिनी यादव सोमवार को ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं। शालिनी यादव ने कहा कि वे अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई है।

राजनीति की पिच पर उतरे गौतम गंभीर, बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से बनाया उम्मीदवार

आपको बता दें कि इससे पहले सुबह समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया और भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद को उम्मीदवार बनाया। पार्टी ने एक बयान में बताया था कि राम चरित्र निषाद मिर्जापुर से राजेन्द्र एस बिन्द की जगह अब पार्टी के प्रत्याशी होंगे। निषाद मछलीशहर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं।

पिछले सप्ताह ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल हो गये थे। वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर में आखिरी चरण में 19 मई को मतदान है। वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 23 अप्रैल को होने वाला मतदान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव समेत कई दिग्गजों का राजनीतिक भाग्य तय करेगा।

Previous articleराजनीति की पिच पर उतरे गौतम गंभीर, बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से बनाया उम्मीदवार
Next articleअल्लाह हू अकबर कहकर बुरे फंसे सिद्धू, चुनाव आयोग ने रैली, रोड शो पर लगाई 72 घंटे की पाबंदी