शामली में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छह गंभीर

शामली

शामली: प्लाट के विवाद में बीच बचाव कराने पर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो की दशा गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दो-दो युवकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाडा निवासी अहमर पुत्र इफतेखार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत शनिवार देर रात्रि चाचा मनव्वर, पिता इफतेखार शहर के वीवी इंटर कालेज रोड पर खडे ट्रांस्पोर्ट का हिसाब किताब कर रहे थे।

इसी दौरान मोहल्ले के ही इस्लाम, इसाम, सुहैल, मुरसलीन, साहिब, साकिब, मेहरबान, अहसान, मेहरईलाही ने रंजिशन अचानक हाथों में धारदार हथियार तथा तमंचे लेकर हमला बोल दिया। जानलेवा हमले में मनव्वर, इफतेखार, ओसामा, तहसीम गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा होने पर हमलावार जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मनव्वर, इफतेखार की दशा गंभीर होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

अब एक उंगली के स्पर्श से पता चलेगा आपके दिल की धड़कन का हाल

वहीं दूसरी ओर इस्लाम ने बताया कि उसका पुत्र सुहैल शहर के वीवी इंटर कालेज रोड पर स्कूटी लेकर जा रहा थी, इसी दौरान इफतेंखर ने उसकी स्कूटी में गाड़ी से टक्कर मारी और उसके बाद परिवार पर हमला कर घायल कर दिया गया। दरअसल मामला मोहल्ले के ही दो लोगों में प्लाट का विवाद है, जिस पर दोनों पक्षों में बीच बचाव कराने पर एक पक्षीय पक्ष लेने पर झगड़ा हुआ है।

पुलिस ने पीड़ित घायल की तहरीर पर जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों से अजहर, ओसामा पुत्रगण तौफीक तथा सुहैल, इनाम पुत्रगण इस्लाम को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Previous articleअब एक उंगली के स्पर्श से पता चलेगा आपके दिल की धड़कन का हाल
Next article‘सुहाग नगरी’ में चाचा-भतीजे की लड़ाई पर देश की निगाहें