Shani Pradosh Vrat: कल है शनि प्रदोष, इन उपायों से महादेव चमकाएंगे आपकी किस्मत

Shani Pradosh vrat: इस महीने प्रदोष व्रत 4 मार्च, 2023 यानी शनिवार को पड़ रहा है। शनिवार को प्रदोष होने की वजह इसे शनि प्रदोष या शनि त्रयोदशी भी कहा जाता है। पुराणों में त्रयोदशी तिथि भोलेनाथ को अर्पित की गई है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन भगवान शंकर को खुश करने के लिए अलग-अलग उपाय किए जाते हैं।
एक पंडित जी ने बताया कि किस प्रकार प्रदोष अथवा सोमवार के दिन भोलेनाथ के उपाय किए जा सकते हैं। इन उपायों से भगवान शंकर प्रसन्न होंगे तथा मनोकामना पूर्ण करेंगे। यदि आपके जीवन में किसी प्रकार का कोई कष्ट है तो वह भी दूर होगा।
पंचांग के मुताबिक फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की शनि त्रयोदशी तिथि 04 मार्च 2023 दिन शुक्रवार के को प्रात:काल 11 बजकर 43 से प्रारंभ होकर 05 फरवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 07 बजे खत्म होगी. प्रदोष व्रत में भगवान शंकर की पूरा शाम के वक्त की जाती है, इसलिए शनि प्रदोष व्रत 4 मार्च को मान्य होगा.
शनि प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त – शाम 06 बजकर 23 मिनट – रात 08 बजकर 50 ,4 मार्च 2023 दिन शनिवार
आर्थिक तंगी – मान्यता है कि प्रदोष काल में भगवान शंकर साक्षात् शिवलिंग में वास करते हैं, इसीलिए प्रदोष उपवास में इस कल में भोलेनाथ का ध्यान करके उनकी पूजा की जाए तो तो हर कष्ट कटेगा और आपकी मनोकामना पूरी होती है. शनि प्रदोष वाले दिन शाम को 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करें. कहते हैं इस उपाय से आर्थिक तंगी दूर होती है.
बिजनेस और नौकरी में तरक्की – कुंडली में शनि दोष के कारण व्यापार और नौकरी में परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो शनि प्रदोष उपवास वाले दिन एक मुठ्‌ठी काली उड़द के दाने उलटे हाथ से अपने ऊपर से 7 बार घुमाएं और फिर इन्हें काले कौवे को खिला दें. कहते हैं ये उपाय तरक्की के मार्ग को खोल देता है .
संतान संबंधी उपाय – शनि प्रदोष उपवास के दिन पीपल और बेल पत्र के पेड़ को जल दें. कहा जाता है कि इस दिन बेल के पेड़ के घी का दीपक लगाकर शिव चालीसा का पाठ करने से शिव हर कष्ट से आपकी रक्षा करते हैं. संतान पर कभी संकट नहीं आता.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles