शनि वक्री होने का क्या है मतलब, किन-किन राशियों की बढ़ सकती है परेशानी

आखिर शनि को क्यों क्रूर ग्रह माना जाता है। शनि कब वक्री हो रहे हैं और इस स्थिति में कितनी परेशानी बढ़ सकती है। हम आपको शनि वक्री होने से जुड़ी तमाम अहम जानकारी बताने जा रहे हैं। ज्योतिषों के अनुसार, शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है, क्योंकि शनि देव प्रत्येक इंसान को उसके कर्मों के हिसाब से कड़े से कड़ा दंड देते हैं। हालांकि, ये जरूरी नहीं कि हमेशा शनि देव सबका बुरा ही करें। कहते हैं कि अगर जातक की कुंडली में शनि अच्छी स्थिति में है, तो ये आपको अच्छा फल प्रदान करते हैं। शनि कर्मफल दाता हैं। जिसका मतलब है कि आप जैसा कर्म करेंगे, वैसा ही फल आपको मिलेगा।

बता दें कि 11 मई को शनि वक्री हो रहे हैं। वक्री होने का मतलब होता है, शनि की उल्टी चाल। ग्रहों की इस स्थिति में शनि उन लोगों के लिए ज्यादा परेशानी पैदा करते हैं, जिन पर शनि के साढ़े साती (Shani Sade Sati) या फिर ढैय्या (Shani Dhaiya) चल रही होती है।

कौन-कौन सी राशियों पर है शनि की ढैय्या

मिथुन राशि
इस वक्त मिथुन राशि वाले लोग शनि की ढैय्या की चपेट में हैं। जिसका मतलब है कि शनि की उल्टी चाल मिथुन राशि वाले लोगों के लिए कष्टकारी होगी। जिसकी वजह से करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी और धन संबंधी कार्य में हानि होगी। मानसिक तनाव से ग्रस्त रहेंगे। इसलिए कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी न किसी से सलाह अवश्य लें।

तुला राशि
तुला राशि पर भी शनि की ढैय्या का प्रकोप है, इसलिए शनि के वक्री होने से तुला राशिवाले परेशान रहेंगे। व्यापार में नुकसान हो सकता है। साझेदारी वाले कार्य में धोखा मिल सकता है। इस वक्त आप निवेश करने से बचें। परिवारिक क्लेश पैदा हो सकता है। आप किसी न किसी झगड़े का शिकार हो सकते हैं। आपका वाद-विवाद से दूरी बनाकर रखना ही लाभकारी रहेगा।

धनु राशि
धनु राशि पर भी शनि की साढ़े साती का साया है। हालांकि, ये साढ़े साती का आखिरी चरण है, तो आपके लिए नुकसानदायक नहीं बल्कि फायदेमंद रहेगा। ये आपको सफलता दिलाएगा। हालांकि, शनि के वक्री होने की वजह से आपको व्यापार के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी। हालांकि, पिता से आपको आर्थिक मदद मिलेगी। इस वक्त आपको धैर्य की अति आवश्यकता पड़ेगी।

मकर राशि
मकर राशि पर भी शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है। हालांकि, शनि के वक्री होने से मकर राशि वाले परेशान रहेगा। व्यापार में नुकसान झेलना पड़ सकता है। जीवन साथी से मनमुटाव संभव है। इस वक्त अपनी सेहत का ध्यान रखें। किसी प्रकार की दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों पर इस साल शनि की साढ़े साती शुरू हुई है। अब शनि की उल्टी चाल होने के कारण आपका संघर्ष करना पड़ेगा। खास रिश्ते टूट सकते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत करने से पहले किसी सीनियर की सलाह जरूर ले लें। नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो ये समय बिल्कुल भी उचित नहीं है।

Previous articleक्या भारत में तीसरे स्टेज पर पहुंच गया है कोरोना संक्रमण?
Next articleभड़काऊ बयान देने के आरोप में 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजे गए एजाज खान