शरद पवार ने आज दोपहर 3 बजे NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

शरद पवार ने आज दोपहर 3 बजे NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

महाराष्ट्र में एनसीपी की टूट के बाद शुरू हुए सियासी संकट पर आज का दिन भी अहम है। एनसीपी नेता शरद पवार ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। यह बैठक राजधानी दिल्ली में शाम तीन बजे शुरू होगी। इस बैठक में शरद पवार एनसीपी टूट पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इस बैठक के लिए NCP प्रमुख शरद पवार अपने आवास सिल्वर ओक से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

मालूम हो कि बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में जारी वर्चस्व की लड़ाई में एक नया मोड़ तब आया जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भतीजे अजित पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया है और खुद पार्टी के नए मुखिया बन गए है।

अजित पवार खेमे की तरफ से चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई एनसीपी नेताओं (अजित पवार गुट) की बैठक में सर्वसम्मति से अजित दादा को एनसीपी का अध्यक्ष चुना गया है।

Previous articleवोडाफोन ने लाया 24 रुपए का छोटा रिचार्ज प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
Next articleसिर्फ 11,000 में बुक करें Hyundai EXTER, 10 जुलाई को हो रही है लॉन्च