राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट के बाद उस पर नियंत्रण के लिए शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच खींचतान तेज हो गई है। हालांकि 82 वर्षीय पवार ने साफ कहा है कि वह ही एनसीपी के अध्यक्ष हैं। दो हिस्सों में बंटी एनसीपी को नई धार देने के लिए शरद पवार सीधे जनता के बीच जा रहे है। अपने राज्यव्यापी दौरे के तहत वह आज नासिक जिले के येवला गए है, जो एनसीपी नेता छगन भुजबल का गढ़ है।
वरिष्ठ नेता शरद पवार आज शाम नासिक के येवला में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी में फूट की वजह बनने वालों पर हमला बोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए शरद पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी के बयान को दोहराते हुए कहा, “ना टायर्ड हूं.. ना रिटायर्ड हूं.. मैं तो फायर हूं’। अजित पवार द्वारा उठाए गए उम्र के मुद्दे पर शरद पवार ने यह टिप्पणी की।
शरद पवार ने अपने भतीजे व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के उम्र संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कई लोगों ने पहले भी कैबिनेट में जोरदार काम किया है। मोरारजी देसाई हमारे साथ बहुत शिद्दत से काम करते थे। तब उनकी उम्र 84 साल थी। वह देश के लिए कितना काम करते हैं, इसकी चर्चा देशभर में होती थी। पवार ने कहा कि उम्र कोई मुद्दा नहीं है।
बीजेपी के साथ संबंधों पर बात करते हुए शरद पवार ने कहा, “मैं राजनीति में किसी को दुश्मन नहीं मानता। दोनों पार्टियों के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन मैं उन्हें दुश्मन नहीं मानता।” पवार ने कहा, “ऐसा लगता है कि देश में विपक्षी दलों को कमजोर करने के लिए बीजेपी योजना बनाकर काम कर रही है।”
पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सभी बागियों को एनसीपी से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि पवार ने माना कि बीजेपी के साथ सरकार बनाने की बातचीत की गई थी। लेकिन गठबंधन का कोई फैसला नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि ये रूटीन बातचीत थी, जो राजनीति में अलग-अलग पार्टियों के साथ होनी जरूरी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम उनके साथ गठबंधन कर रहे हैं। पवार ने यह भी कहा कि सभी बागी एनसीपी विधायक चुनाव हार जायेंगे। इस दौरान एनसीपी सुप्रीमो ने घोषणा की कि वह महाराष्ट्र के बाहर भी रैलियां करेंगे।