जबर्दस्त उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

share market

मुंबई : मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए बहुत शुभ रहा। शनिवार को बजट के बाद टूटा शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ खुला और 917. 07 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 40,789.38 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 271.75 प्वाइंट्स की भारी उछाल के साथ 11,979.65 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 शेयर ग्रीन मार्क और 5 रेड मार्क लेकर बंद हुए।

शनिवार को केंद्रीय बजट के बाद टूटा शेयर बाजार मंगलवार को भारी बढ़त के साथ खुला। सोमवार को भी बाजार में कुछ सुधार हुआ था लेकिन मंगलवार को सेंसेक्स में सुबह साढ़े दस बजे तक 560 अंको की उछाल दर्ज की गयी। बजट वाले दिन सेंसेक्स एक हज़ार अंक नीचे आ गया था।

मंगलवार को बाजार 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला और 10.30 बजे तक सेंसेक्स में बढ़त 560 अंक तक पहुँच गयी। सेंसेक्स 306.44 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 40,178.74 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 78.35 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 11,786.25 पर खुला।

बजट के दिन मिले झटके के बाद यह कहना मुश्किल हो रहा था कि शेयर बाजार की सेहत कब सुधरेगी। लेकिन दो दिन के भीतर ही शेयर बाजार पूरी तरह से उबर गया नज़र आया है. मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई है जबकि सेंसेक्स 40 हजार के स्तर को पार कर गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला. फिलहाल तक सभी सेक्टर हरे निशान में चल रहे हैं.

Previous articleममता बनर्जी- बीजेपी राज में बैंकों का पैसा सुरक्षित नहीं
Next articleAAP जीत सकती है 54-56 सीटें- टाइम्स नाउ पोल