जामिया हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया शरजील इमाम

शरजील इमाम दोबारा हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली-  CAA के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले आरोपी शरजील इमाम को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। शरजील इमाम को जामिया हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। इससे पहले पुलिस ने शरजिल इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें-निर्भया मामला- दोषियों का डेथ वारंट जारी, 3 मार्च को होगी फांसी

जब शरजील को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था, तब उसके पास से विवादित पैंफलेट मिला था। जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, शरजील इमाम ने इस पैंफलेट को कई मस्जिदों के अलावा अन्य जगहों पर बांटा और बंटवाया था।

ये भी पढ़ें-लोगों से नहीं होगी हिंसा की भरपाई, इलाहाबाद हाई-कोर्ट ने लगाई रोक

पैंफलेट मे ये भी अपील की गई है कि मुस्लिमों को CAA और NRC का विरोध करना चाहिए। शरजील इमाम के पास से मिले पैंफलेट में कश्मीर और बाबरी मस्जिद का भी जिक्र था. उसमें लिखा गया था कि पहले कश्मीर, फिर बाबरी मस्जिद और अब CAA हुआ। दिल्ली को डिस्टर्ब करने की बात इसलिए कही गई, क्योंकि इससे दुनिया के मीडिया का ध्यान इस मुद्दे की ओर खिंचेगा।

रिपोर्ट की मानें तो ये पैंफलेट 14 दिसंबर को बनवाया गया था। जिसके एक दिन बाद 15 दिसंबर को कई जगह से हिंसा की खबर सामने आई थी। इसे लेकर क्राइम ब्रांच शरजील इमाम को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही थी।

Previous articleअरविंद केजरीवाल ने संभाला पदभार, मंत्रालयों का हुआ बंटवारा
Next articleलखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, बस और फॉर्च्यूनर में टक्कर, 6 की मौत