congress presidential election 2022: कांग्रेस प्रेसिडेंट पद के कैंडिडेट शशि थरूर ने मंगलवार यानी आज बोले कि उन्होंने कभी भी दल के बड़े नेताओं से सपोर्ट की उम्मीद नहीं की थी और अब भी नहीं करते हैं, परंतु उन्हें सभी लोगों के साथ की आवश्कता है। चुनाव प्रचार के लिए केरल पहुंचे थरूर ने यह स्टेटमेंट ऐसे वक्त पर दिया है जब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने सार्वजनिक रूप से यह ऐलान किया है कि वह थरूर के विपक्षी मल्लिकार्जुन खड़गे का साथ देंगे।
केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने पत्रकारों से कहा कि वह इलेक्शन से पीछे हटकर उन लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहते जो अब तक उनका साथ देते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं दल के बड़े नेताओं से किसी तरह के सपोर्ट की उम्मीद नहीं कर रहा था और अब भी नहीं कर रहा हूं। वास्तव में, बीते दिनों मैंने नागपुर, वर्धा और हैदराबाद में दल के कार्यकर्ताओं से भेट की थी। कार्यकर्ता मुझसे इलेक्शन लड़ने और इससे पीछे नहीं हटने के लिए कह रहे हैं।
शशि थरूर का कहना था, ‘‘मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं उन लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करूंगा जिन्होंने अब तक मेरा समर्थन किया है। मुझ पर उनका जो विश्वास है वही मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है।’’ कांग्रेस एमपी के मुताबिक, उनके अधिकत्तर चाहने वाले युवा नेता हैं और दल के कार्यकर्ता हैं, हालांकि उन्हें हर किसी के सपोर्ट की आवश्कताहै।