भूटान के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर भारत आए शेरिंग
भूटान की सत्ता पर काबिज होने के एक महीने बाद लोटे शेरिंग विदेश यात्रा पर निकले, और अपनी पहली विदेश यात्रा पर शेरिंग गुरूवार को भारत पहुंचे.
भारत यात्रा पर आए भूटान नरेश ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. दरअसल पिछले महीने ही शेरिंग ने प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला और अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान शेरिंग भारत दौरे पर आए. शुक्रवार सुबह हैदराबाद हाउस में शेरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की. और दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई.
पारंपरिक तरीके से हुआ भूटान नरेश का स्वागत
बता दें कि गुरूवार की सुबह शेरिंग का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इसके बाद शेरिंग राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी शुक्रवार को भूटान नरेश से मुलाकात की, सुषमा ने भूटान के प्रधानमंत्री का पद संभालने के लिए शेरिंग को बधाई दी और दोनों नेताओं के बीच विचारों का गर्मजोशी से आदान-प्रदान हुआ. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी.