महाकाल मंदिर समिति ने आम भक्तों को बड़ी दी सौगात, सोमवार को शीघ्र दर्शन और प्रोटोकाल व्यवस्था बंद

उज्जैन. महाकाल के सामने कौन छोटा और कौन बड़ा! महाकालेश्वर मंदिर में अब इस भावना के साथ दर्शन व्यवस्था लागू की जा रही है। मंदिर समिति ने आम भक्तों को बड़ी सौगात देते हुए यहां सोमवार को शीघ्र दर्शन और प्रोटोकाल दर्शन व्यवस्था बंद कर दी है। दर्शन व्यवस्था में आंशिक बदलाव भी किया गया है। इसी के साथ सावन सोमवार के पहले तीन महीने से बंद महाकाल मंदिर परिसर को खोल दिया गया है जिससे यहां की रौनक फिर लौट आई है।
10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस दिन लाखों लोग बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आएंगे। इन सभी भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशाासन ने अहम निर्णय लिया है। इसके अनुसार महाकाल मंदिर में सोमवार को शीघ्र दर्शन और प्रोटोकाल दर्शन व्यवस्था बंद कर दी गई है। हर सोमवार को शीघ्र दर्शन और प्रोटोकाल दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि सामान्य दर्शनार्थियों के मार्ग में कुछ परिवर्तन किया गया है। दर्शनार्थी श्री महाकाल महालोक से प्रवेश करेंगे। फैसिलिटी सेंटर से नवग्रह मंदिर के सामने से होते हुए कार्तिकेय मण्डप से गणेश मण्डप के बैरिकेड्स से दर्शन करेंगे। इसके बाद निर्गम रैम्प से मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। यहां से निर्गम की ओर प्रस्थान करेंगे।
मंदिर में दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है। कोई भी दिक्कत होने पर मंदिर के टोल-फ्री नम्बर 18002331008 पर शिकायत कर सकते हैं। इसी के साथ प्रबंध समिति की वेबसाइट www. shrimahakaleshwar. com पर भी भक्त संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles