शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सीएम नीतीश कुमार के NDA गठबंधन के हिस्सा बनने पर निशाना साधा है. राउत ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भूलने की बीमारी हो गई है और उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि उन्होंने किस पार्टी का साथ दिया है. इंडिया गठबंधन की बैठकों के दौरान किसी भी प्रमुख पद के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रमुखता से कभी भी सामने नहीं आया. यह देखते हुए कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं.
संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा “ऐसा लगता है कि उसे भूलने की बीमारी हो गई है. एक बार जब वह दवा ले लेंगे, तो उन्हें एहसास होगा कि वह BJP में शामिल हो गए हैं और इंडिया गठबंधन में वापस आ जाएंगे. यह बीमारी देश, राजनीति और लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है. यह बीमारी सिर्फ नीतीश कुमार को नहीं बल्कि अमित शाह और प्रधानमंत्री जी को भी हो गई है. यही दो प्रमुख नेता हैं जो बार-बार कहते थे कुछ भी हो जाए नीतीश को अब हम पार्टी के साथ नहीं लेंगे. बिहार की जनता को हम वचन देते हैं कि नीतीश हमारे साथ नहीं आएंगे. अब वो भी भूल गए हैं. नीतीश जी की बीमारी उनको भी लग गई है.”
#WATCH | On Bihar Chief Minister Nitish Kumar joining the NDA, Shiv Sena (UBT faction) MP Sanjay Raut says, "…He seems to have developed amnesia. Once he takes the medicine, he will realise that he has joined the BJP and will return to the INDIA (alliance). This disease is very… pic.twitter.com/lyXny4BWCI
— ANI (@ANI) January 29, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आरजेडी और कांग्रेस के साथ 18 महीने का गठबंधन समाप्त करके एनडीए में शामिल होने के बाद विपक्षी दलों के नेता हमलावर हो गए है. नीतीश कुमार के पलटी मारकर बीजेपी का दामन थामने पर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अभी खेल बाकी है. मैं जो कहता हूं वो करता हूं. जदयू 2024 में खत्म हो जाएगी. ये सीएम रहकर कुछ नहीं कर पाए. डिप्टी सीएम ने उतना काम कर दिया. वो पचा नहीं पाए. हम काम में विश्वास करते हैं. रात-रातभर जागकर अस्पतालों में छापे मारे हैं. बेरोजगारों को नौकरियां दी हैं. जो नीतीश कुमार को सियासी तौर पर असहज कर रहा था.