संजय राउत ने CM नीतीश कुमार पर बोला करारा हमला, कहा- ‘उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं’

संजय राउत ने CM नीतीश कुमार पर बोला करारा हमला, कहा- ‘उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं’

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सीएम नीतीश कुमार के NDA गठबंधन के हिस्सा बनने पर निशाना साधा है. राउत ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भूलने की बीमारी हो गई है और उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि उन्होंने किस पार्टी का साथ दिया है. इंडिया गठबंधन की बैठकों के दौरान किसी भी प्रमुख पद के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रमुखता से कभी भी सामने नहीं आया. यह देखते हुए कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं.

संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा “ऐसा लगता है कि उसे भूलने की बीमारी हो गई है. एक बार जब वह दवा ले लेंगे, तो उन्हें एहसास होगा कि वह BJP में शामिल हो गए हैं और इंडिया गठबंधन में वापस आ जाएंगे. यह बीमारी देश, राजनीति और लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है. यह बीमारी सिर्फ नीतीश कुमार को नहीं बल्कि अमित शाह और प्रधानमंत्री जी को भी हो गई है. यही दो प्रमुख नेता हैं जो बार-बार कहते थे कुछ भी हो जाए नीतीश को अब हम पार्टी के साथ नहीं लेंगे. बिहार की जनता को हम वचन देते हैं कि नीतीश हमारे साथ नहीं आएंगे. अब वो भी भूल गए हैं. नीतीश जी की बीमारी उनको भी लग गई है.”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आरजेडी और कांग्रेस के साथ 18 महीने का गठबंधन समाप्त करके एनडीए में शामिल होने के बाद विपक्षी दलों के नेता हमलावर हो गए है. नीतीश कुमार के पलटी मारकर बीजेपी का दामन थामने पर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अभी खेल बाकी है. मैं जो कहता हूं वो करता हूं. जदयू 2024 में खत्म हो जाएगी. ये सीएम रहकर कुछ नहीं कर पाए. डिप्टी सीएम ने उतना काम कर दिया. वो पचा नहीं पाए. हम काम में विश्वास करते हैं. रात-रातभर जागकर अस्पतालों में छापे मारे हैं. बेरोजगारों को नौकरियां दी हैं. जो नीतीश कुमार को सियासी तौर पर असहज कर रहा था.

Previous article5 फरवरी से शुरू होने वाला बिहार विधानसभा का बजट सत्र रद्द
Next articleज्ञानवापी में सील इलाके को खोलने की मांग, हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका